29 November 2021

TET अचानक रद्द होने से केंद्रों पर मची अफरा-तफरी, बुकलेट और उत्तर पत्रक जमा

प्रतापगढ़ : भारी तैयारी के बीच रविवार को शुरू हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा के कुछ देर बाद ही अचानक रद हो जाने से हजारों परीक्षार्थी अवाक रह गए। केंद्रों पर अफरा-तफरी मच गई। हंगामा होने लगा। किसी तरह स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के माध्यम से सभी केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षार्थियों से बुकलेट और उत्तर पत्रक जमा कराया।


जिले में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 21 हजार 804 तथा दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 14 हजार 531 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। रविवार को पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू हो गई थी।