23 February 2022

उत्तराखंड में हुए तीन सड़क हादसे तीन शिक्षकों समेत 19 की मौत

चंपावत : उत्तराखंड के टनकपुर-चंपावत हाईवे से लगे सूखीढांग-डांडा-मीडार (एसडीएम) रोड पर सोमवार रात करीब 10:30 बजे यात्रियों से भरी बोलेरो गाड़ी करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में पांच महिलाओं और एक बच्ची समेत 14 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए। वाहन ओवरलोडेड था और उसमें क्षमता से अधिक 16 लोग बैठे थे। वाहन टनकपुर से बारातियों को लेकर वापस ककनई गांव लौट रहा था। रास्ते से सात अन्य यात्री भी वाहन में सवार हो गए थे। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सोमवार को चंपावत के सूखीढांग में ककनई गांव निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी पंचमुखी धर्मशाला टनकपुर में हुई।



 टनकपुर से बारातियों के लेकर लौट रही बोलेरो रात करीब साढ़े दस बजे सूखीढांग से 25 किमी दूर ढेकढुंगा में गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में वाहन में सवार 16 में से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन चालक प्रकाश राम और एक अन्य यात्री त्रिलोक राम छिटक जाने से घायल हो गए। घायल त्रिलोक ने ही किसी तरह रात एक बजे गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। सूचना पर मंगलवार तड़के करीब चार बजे से पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव अभियान चलाया।