23 February 2022

एक बोर्ड अधिकतम 25 अभ्यर्थियों का लेगा साक्षात्कार

 प्रयागराज : लिखित परीक्षा की खामियों से सबक लेकर उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार सतर्कता से कराएगा। प्रथम चरण का साक्षात्कार नौ मार्च से शुरू होगा, जो कि सुबह नौ से शाम पांच बजे तक चलेगा।

एक बोर्ड को अधिकतम 25 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेने की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रतिदिन चार बोर्ड साक्षात्कार लेंगे, इसके लिए अधिकतम सौ अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। अभ्यर्थी बढ़ने पर बोर्ड की संख्या बढ़ाई जाएगी।