23 February 2022

अपलोड नहीं किया शिक्षकों का डाटा

बरेली : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षकों की आनलाइन ड्यूटी लगाने के लिए डाटा अपलोड करने के निर्देश दिये थे। अंतिम तिथि 20 फरवरी थी। 50 से अधिक स्कूलों ने शिक्षकों का डेटा अपलोड नहीं किया है।


बोर्ड परीक्षाएं व्यवस्थित तरीके से आयोजित कराई जा सकें इसके लिए पहली बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षकों की आनलाइन ड्यूटी तैयार कर रहा है। बोर्ड सचिव ने सभी डीआइओएस को पत्र भेजकर शिक्षकों का ब्योरा निर्धारित तिथि तक भेजने के निर्देश दिये थे। इसमें शिक्षक का नाम, पद, जन्मतिथि, वर्तमान पद पर नियुक्ति की तिथि, प्रथम नियुक्ति की तिथि, शैक्षिक योग्यता, बैंक संबंधित जानकारी, आधार और फोन नंबर सहित 17 ¨बदुओं पर सूचना मांगी थी। डीआइओएस डा. मुकेश कुमार सिंह के अनुसार शिक्षकों का डेटा अपलोड करने के लिए पोर्टल अभी भी क्रियाशील है। संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द ही शिक्षकों का ब्योरा अपलोड कर दें।