16 January 2023

साइबर सुरक्षा पर स्कूलों में चलेगा जागरूकता अभियान


प्रदेश के सभी स्कूलों में साइबर सुरक्षा विषय पर प्रतियोगिताएं होंगी। इसके तहत जनवरी से नवम्बर तक स्टे सेफ ऑनलाइन विषय पर आयोजन किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक अंजना गोयल ने इस संबंध में रविवार को आदेश जारी दिया।


उन्होंने कहा है कि जी 20 में स्टे सेफ ऑनलाइन शीर्षक से साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत में भुगतान व इंटरनेट सोशल मीडिया प्लेटफार्म के सुरक्षित उपयोग पर जागरूकता फैलाना है। अभियान के तहत क्विज, ड्राइंग, स्लोगन लेखन व वादविवाद प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। इलेक्ट्रॉनिक व आईटी मंत्रालय से इन प्रतियोगिताओं से संबंधित प्रश्न बैंक प्राप्त किया जा सकता है ताकि प्रतियोगिताओं के विषय तय किए जा सके। जनवरी से मार्च तक क्विज प्रतियोगिता, अप्रैल-मई में स्लोगन प्रतियोगिता करवाई जानी है।