16 January 2023

आज से खुलेंगे परिषदीय स्कूल, माध्यमिक विद्यालयों में समय की बंदिश भी समाप्त




लखनऊ। प्रदेश में शीतकालीन अवकाश के कारण एक जनवरी से बंद चल रहे बेसिक शिक्षा परिषद के आठवीं तक के स्कूल सोमवार से फिर खुलेंगे। मौसम को लेकर स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी का आदेश लागू होगा। माध्यमिक स्कूलों में भी सर्दी को देखते हुए समय में किया गया बदलाव खत्म होगा। जारी समय सारिणी के अनुसार परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। माध्यमिक विद्यालय पूर्व निर्धारित समय सुबह 8.50 से दोपहर 2.50 के बीच चलेंगे।