05 September 2023

TGT-PGT अभ्यर्थियों को संस्था आवंटन का पैनल जारी



लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 17 से 26 जुलाई तक हुई काउंसलिंग के आधार पर प्रशिक्षित स्नातक के 866 एवं प्रवक्ता के 87 अभ्यर्थियों को संस्था आवंटन का पैनल जारी कर दिया है। सम्बन्धित अभ्यर्थियों के संस्था आवंटन का पैनल माध्यमिक शिक्षा की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है।