20 January 2024

513 शिक्षकों व कर्मचारियों के एनपीएस का पैसा वापस


प्रयागराज। शिक्षकों और कर्मचारियों की जानकारी के बगैर ही उनके एनपीएस खाते की धनराशि को अन्य कंपनियों में लगाने के मामले में हुई कार्रवाई के बाद आखिरकार जिले के 513 कर्मचारियों और शिक्षकों का पैसा वापस डिफाल्ट स्कीम में आ गया। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने बताया कि लिपकीय त्रुटि के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई थी।