20 January 2024

राजकीय स्कूलों में दूर होगी पेयजल समस्या, बनेंगे बहुउद्देशीय हॉल



श्रावस्ती। जिले के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रोजेक्ट अलंकरण योजना से पेयजल समस्या दूर की जाएगी। वहीं जिले के दो राजकीय विद्यालयों में बहुउद्देशीय हॉल का निर्माण भी होगा। शासन से इसके लिए दो करोड़ तेरह लाख 74 हजार रुपये मिले हैं। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में जल्द पेयजल की समस्या दूर होगी। शासन ने प्रोजेक्ट अलंकरण योजना के तहत दो करोड़ तेरह लाख 74 हजार रुपये दिए हैं।