नई दिल्ली/ लखनऊ। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2025 के पहले संस्करण के परिणाम मंगलवार को घोषित हो गए। इसमें 14 छात्रों ने शत प्रतिशत स्कोर पाया। इनमें सर्वाधिक उम्मीदवार राजस्थान के हैं। लखनऊ के श्रेयस लोहिया को भी 100 पर्सेेंटाइल हासिल कर प्रदेश स्तर पर टॉप किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नतीजों की घोषणा की है। एनटीए के अनुसार, शत प्रतिशत स्कोर वालों में 12 सामान्य वर्ग और एक-एक ओबीसी,एससी वर्ग से हैं। शत प्रतिशत स्कोर पाने वाले उम्मीदवारों में से पांच राजस्थान से, दो-दो दिल्ली और यूपी,एक-एक कर्नाटक, आंध्र, गुजरात, तेलंगाना,महाराष्ट्र से हैं।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई-मेन 2025 के पहले संस्करण के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए गए। पहले संस्करण की परीक्षा में 12.58 लाख छात्रों ने भाग लिया था। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22 से लेकर 30 जनवरी तक करवाया गया था।
एनटीए की ओर से जारी टॉपर्स सूची के मुताबिक, कुल 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। पेपर-1 परीक्षा में जिस इकलौती लड़की ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है, उसका नाम साई मनोग्ना गुथिकोंडा है, जो आंध्र प्रदेश की रहने वाली है। साई सामान्य वर्ग से आती हैं। 100 पर्सेंटाइल लाने वाले कुल 14 अभ्यर्थियों में 12 ऐसे हैं, जो सामान्य वर्ग से आते हैं।
13 भाषाओं में हुई थी परीक्षा परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की गई थी। परीक्षा भारत के बाहर 15 देशों के शहरों मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, कुवैत सिटी, कुआलालंपुर, अबू धाबी, पश्चिम जावा, वाशिंगटन, लागोस और म्यूनिख में भी आयोजित की गई थी।
टॉपर हर्ष झा को लुभाती रही कंप्यूटर की गुत्थी
नई दिल्ली, दिल्ली में रहकर तैयारी करने वाले जेईई मेन के टॉपर हर्ष झा को बचपन से ही कंप्यूटर की गुत्थी लुभाती रही है। इसलिए आगे भी वो कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कुछ अनूठा करना चाहते हैं। जेईई मेन 2025 की परीक्षा में सौ फीसदी अंक सुरक्षित करने वाले चौदह छात्रों में हर्ष झा भी शामिल हैं। मूल रूप से झारखंड के रांची शहर के रहने वाले हर्ष झा दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान में प्रवेश लेकर जेईई की तैयारी कर रहे हैं।