12 February 2025

अनुसूचित जाति के बच्चों से लगवाते हैं झाडू, हैंडपंप से नहीं पीने देते पानी,मामले की बीएसए से शिकायत


सिरौली/बरेली। ब्योधन खुर्द गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अनुसूचित जाति के बच्चों से भेदभाव का आरोप लगाकर शिकायत बीएसए से की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक कई-कई दिन तक विद्यालय नहीं आते। ऐसे में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।



प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के सहायक अध्यापक पर एक बच्चे को पीटने व शिकायत लेकर आने वाले परिजनों के साथ ही उनसे भी अभद्रता करने पर आठ फरवरी को बीईओ को पत्र दिया था। ऐसे में गांव में चर्चा है कि शिक्षकों के विवाद में ही ग्रामीणों से शिकायत कराई गई है।


 ये भी पढ़ें - आठवां वेतन आयोग: केंद्रीय बलों की मांगें और अपनी रिपोर्ट में दिए 12 महत्वपूर्ण सुझाव

ये भी पढ़ें - महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (यू-ट्यूब सेशन)👉 सभी टीचर्स को निर्देश दिए जाते है कि उक्त मीटिंग मे प्रतिभाग करें


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को भेजे गए पत्र पर ग्राम प्रधान देवेंद्र के साथ ही कई अन्य ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक स्कूल जाने वाले अनुसूचित जाति के बच्चों से भेदभाव करते हैं। उनसे विद्यालय में झाडू लगवाई जाती है। यहां लगे हैंडपंप से पानी तक नहीं पीने दिया जाता। कई-कई दिन विद्यालय न आने के बाद भी वह फर्जी तरीके से उपस्थिति दर्शा देते हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।