प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है और शहर में भीषण लग रहा है। ऐसे में काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने परीक्षार्थियों को बड़ी राहत दी है।
भीड़ या जाम के कारण जो परीक्षार्थी 14 फरवरी प्रस्तावित अंग्रेजी लैंग्वेज की परीक्षा में समय से नहीं पहुंच पाते हैं, उनके लिए अगली तिथि में विशेष परीक्षा कराई जाएगी।
14 फरवरी को अपराह्न दो बजे से आईएससी (12वीं) की अंग्रेजी लैंग्वेज के प्रश्नपत्र की परीक्षा प्रस्तावित है। काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ.
जोसेफ इमैनुएल ने मंगलवार को इस बारे में आदेश जारी किया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य/परीक्षा केंद्र के प्रमुख को प्रयागराज के जिला प्रशासन से प्राप्त एक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जिसमें यह पुष्टि की गई हो कि अभ्यर्थी को को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में दिक्कत हुई और वह आगामी विशेष परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर प्राप्त करना चाहता है।
प्रयागराज के वर्तमान हालात और बोर्ड परीक्षा के लेकर को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़
की अध्यक्षता में बैठक भी हुई, जिसमें सीबीएसई और सीआईएससीई के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में यह सहमति भी बनी कि 15 फरवरी से शुरू होने जा रही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के लिए भी यह व्यवस्था लागू की जाएगी। हालांकि, प्रयास यही होगा कि यातायात सुगम रहे और परीक्षार्थी समय से केंद्रों तक पहुंच सके।
हालांकि, सीबीएसई की ओर से इस बारे में कोई अधिकृत दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। सीबीएसई की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और इस वक्त प्रतिदिन शहर की सड़कों पर जाम लग रहा है।