23 March 2025

गेमिंग एप के जरिये छात्र से 47 लाख रुपये की धोखाधड़ी

लखनऊ। साइबर क्राइम थाने में बीटेक छात्र ने उनके अकाउंट का दुरुपयोग कर 47 लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने छात्र की फर्म का टर्नओवर बढ़ाने का झांसा दिया था। छात्र के खाते में विंजो गेमिंग एप से रुपये ट्रांसफर कराए।


ये भी पढ़ें - ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: हिंदी प्रश्न पत्र

ये भी पढ़ें - ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: गणित प्रश्न पत्र

चिनहट गोयला निवासी अर्पित मालवीय एटेक्स इनोवेशन के नाम से फर्म चलाता है। कम्पनी का टर्नओवर सालाना 20 लाख रुपये हो गया। व्यापार को बढ़ाने के लिए परिचित गोरखपुर निवासी सीनियर आयुष मिश्र से अर्पित ने मदद मांगी थी। पीड़ित के मुताबिक आयुष के जरिए अब्दुल मलिक से पहचान हुई। जिसने झांसा देकर रुपये ऐंठ लिए।