प्रयागराज । छह से 20 मार्च तक निरीक्षण के दौरान परिषदीय स्कूलों से गैरहाजिर मिले 64 शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से जवाब तलब किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 21 मार्च को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों से समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी को तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कारण बताओ नोटिस पाने वालों में प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार मौर्य, अमित कुमार दुबे, मधु सिंह, मो. युसूफ, अमर बहादुर सिंह का नाम भी शामिल है।
ये भी पढ़ें - ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: हिंदी प्रश्न पत्र
ये भी पढ़ें - ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: गणित प्रश्न पत्र
जिन सहायक अध्यापकों को नोटिस मिला है उनमें ब्रिजेन्द्र सिंह, ज्योत्सना सिंह, अमित कुमार सिंह, रंजना सिंह, मदन कुमार, मनोज कुमार, विनीता त्रिपाठी, सत्यवती वर्मा, ब्रिजेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, राजदेव सिंह, गरिमा शंखधर, ब्रिजेन्द्र सिंह, हिमांशी यादव, आशीष कुमार पांडेय, शैलेन्द्र त्रिपाठी, पुष्कर कुमार, शैलजा मिश्रा, दीपक त्रिपाठी, शुचिता कुशवाहा, कृष्ण मुरारी, दिव्या तिवारी, आकृति, चेतना श्रीवास्तव, रेनुका मिश्रा, प्रवीण कुमार, संध्या राय, रीना मिश्रा, राजेन्द्र कुमार, राहिबा कमर, संतोष कुमार सिंह और सतीश कुमार यादव शामिल हैं।