23 March 2025

पूर्व एमएलसी ने शिक्षकों से मिलकर पूछीं समस्याएं

 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व  एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को प्रयागराज के मूल्यांकन केंद्रों  केपी इंटर कॉलेज, कुलभास्कर आश्रम इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज,  सीएवी इंटर कॉलेज व एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में जाकर शिक्षकों से  उनका सुख-दुख साझा किया और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। 


ये भी पढ़ें - निरीक्षण में मिले अनुपस्थित तो 64 शिक्षक -शिक्षिकाओं को थमाया यह नोटिस

ये भी पढ़ें - ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: हिंदी प्रश्न पत्र

ये भी पढ़ें - ARP चयन परीक्षा 2025, विषय: गणित प्रश्न पत्र


उन्होंने  शिक्षकों से संघर्ष कार्यक्रम को सफल बनाने और 2026 के स्नातक  निर्वाचन में सभी से मतदाता बनने की अपील की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष  अनुज कुमार पांडेय, जिला मंत्री जगदीश प्रसाद समेत राम प्रकाश पांडेय,  उमाशंकर यादव, डॉ. जयप्रकाश शर्मा, कौशलेश प्रसाद तिवारी, बृजेंद्र नाथ  राय, राजेश यादव, इंद्रदेव पांडे आदि मौजूद रहे