लंभुआ (सुल्तानपुर)। बेसिक शिक्षा विभाग में लापरवाही का मामला सामने आया है। यू डायस पोर्टल पर प्रधानाध्यापकों ने दो जीवित बच्चों को मृत दिखा दिया। सत्यापन में बच्चों के जिंदा होने की जानकारी मिलने के बाद बीईओ ने प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
यू डायस पोर्टल पर प्रत्येक परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की प्रोफाइल अपडेट रहती है। इसकी जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक की होती है। इसमें माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाता है। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय व कंपोजिट विद्यालयों के 15 बच्चों के मृत्यु की सूचना यू डायस पोर्टल पर अपडेट हुई तो महकमे के अफसरों ने इसकी पुष्टि के लिए बच्चों के अभिभावकों को फोन लगाकर सत्यापन शुरू किया।
सत्यापन में 13 बच्चों की मौत की जानकारी सही पाई गई, जबकि दो बच्चे जिंदा मिले। पता चला कि प्राथमिक विद्यालय मदनपुर देवरार में कक्षा दो के एक छात्र को प्रधानाध्यापक ने जिंदा होने के बाद भी पोर्टल पर मृत दर्ज कर दिया है। कंपोजिट विद्यालय भतेड़ा में कक्षा-चार के एक छात्र को भी मृत घोषित किया गया है। इसका राजफाश होने पर महकमे में हड़कंप मच गया। दोनों प्रधानाध्यापकों ने इसे त्रुटिपूर्ण अंकन होना बताया है।
खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ अजय सिंह ने बताया कि संबंधित दोनों प्रधानाध्यापकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया गया है।