गोंडा के कंपोजिट विद्यालय रामपुर टेपरा में तैनात सहायक अध्यापक हिमांशु शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने यह कार्रवाई की है। हिमांशु शुक्ला को यूपी बोर्ड परीक्षा में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी दी गई थी। वह बिना किसी सूचना के ड्यूटी पर नहीं पहुंचे।
इस मामले में उन्हें स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया। शिक्षक की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनहीनता का मामला मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय करनैलगंज से संबद्ध किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी करनैलगंज को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण परीक्षा होती है इस दौरान किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
इनके द्वारा कोई सूचना भी विभाग को लिखित रूप में नहीं दी गई कि इस तरीके की दिक्कत है और ड्यूटी नहीं कर पाएंगे। दअरसल गोंडा जिले में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नर और डीएम ने सख्त निर्देश दे रखा अधिकारियों को कि अगर कोई लापरवाही करें तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।