बच्चों के प्रवेश की सूचना पोर्टल पर दें
प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2025-26 में वंचित वर्ग के बच्चों को गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों की पूर्व प्राथमिक और कक्षा एक में आवंटन के बाद शत-प्रतिशत नामांकन कराते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर सूचना अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि डाटा फीडिंग से संबंधी कार्यवाही कराने के लिए मॉड्यूल 30 जून तक खोला गया है।