13 May 2025

प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में दो चिकित्सा शिक्षक बर्खास्त



लखनऊ,  कानपुर के गणेश शंकर विधार्थी मेडिकल कॉलेज (जीएसवीएम) के दो चिकित्सा शिक्षकों पर प्राइवेट प्रैक्टिस के चलते गाज गिरी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों चिकित्सा शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।



जीएसवीएम के डा. राघवेन्द्र गुप्ता एवं डा. स्वप्निल गुप्ता शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे थे। मामले की कानपुर मंडलायुक्त द्वारा जांच कराई गई। जिसमें कानपुर के न्यूरॉन हॉस्पिटल में प्राइवेट प्रैक्टिस करने की पुष्टि हुई।


डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिक्षकों की विमाग में कोई आवश्यकता नहीं है। सीतापुर की डा. ऋतु रानी और बागपत के डा. मोनू चौधरी लंबे समय से गैरहाजिर हैं। डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों को एक माह की नोटिस देकर सेवा से बर्खास्त करने के लिए निर्देशित किया है। इसके अलावा महोबा के डा. पवन साहू, झांसी के डा. देव प्रकाश सिंह पर प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप हैं। फतेहपुर के डा. प्रदीप कुमार बिना अनुमति विदेश यात्रा पर चले गए हैं। इन्हें नोटिस दिया जा रहा है।

सड़क निर्माण घोटाले की फाइल शासन तक जाएगी


देवरिया में बनी हुई सड़क की मरम्म्त के लिए शासन को धनावंटन का प्रस्ताव भेजने के मामले में सहायक अभियंता सुधीर कुमार और अधिशासी अभियंता अनिल जाटव पर कार्रवाई की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी गई है। इस मामले में जेई राम गणेश पासवान को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।