12 July 2025

12वीं पास को मेरिट से भी बीटेक में प्रवेश

कानपुर। यूपी के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी कॉलेजों में 12वीं पास छात्र-छात्राओं को मेरिट से भी दाखिला मिलेगा। इसके लिए एकेटीयू काउंसिलिंग में पंजीकरण जरूरी होगा, जिसकी अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इनसे पहले जेईई मेंस स्कोर,सीयूईटी-यूजी वालों को प्राथमिकता मिलेगी।