फाफामऊ, सोरांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुआरी में शुक्रवार को मिड-डे-मील बनाने के लिए रखी गई दाल में कीड़े मिलने पर अभिभावकों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। अधिकारियों ने दाल का सैंपल जांच के लिए भेजा है। उधर, लापरवाही पर बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को निलंबित करते हुए बहादुरपुर के कम्पोजिट विद्यालय बलरामपुर से सम्बद्ध कर दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है।
प्राथमिक विद्यालय रामपुर दुआरी में मिड-डे-मील के लिए रखी अरहर की दाल में कीड़े की सूचना पर बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचकर हंगामा करने लगे। पार्षद तारा देवी भी स्कूल पहुंच गईं। प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय ने घटना की सूचना डायल 112 पर दी तो पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी सोरांव सुमन मिश्रा ने दाल का सैंपल जांच के लिए भेज दिया।
बोरे में आटा, चावल-दाल में थे कीड़े
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत पर बीईओ सोरांव सुमन मिश्रा ने स्कूल का निरीक्षण किया। बीएसए को भेजी रिपोर्ट में बीईओ ने लिखा है कि रसोई में सफाई ठीक ढंग से नहीं थी। कीड़े युक्त आटा, चावल, दाल बोरे में रखा था। खाद्य सामग्री रखने के लिए डिब्बे का प्रयोग नहीं किया गया। अन्य खाद्य सामग्री रखने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं थी। बीईओ की संस्तुति पर बीएसए ने प्रधानाध्यापिका राजेश पांडेय को मिड-डे-मील में कीड़े मिलने, बच्चों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार खाना न देने, रसोई में सफाई की कमी होने, खाद्य सामग्री का उचित रखरखाव न करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन न देने पर निलंबित किया है। प्रधानाध्यापिका को ग्रामवासियों अभिभावकों से सही आचरण न करने, अधिकारियों के आदेशों-निर्देशों के विपरीत कार्य करने, पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने का भी दोषी पाया गया है।