12 July 2025

एडेड स्कूलों में होंगे ऑनलाइन तबादले

लखनऊ। एडेड स्कूलों के शिक्षकों का तबादला अब अगले वर्ष से ऑनलाइन ही होंगे। विशेष परिस्थितियों में ही शासन की अनुमति से अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) द्वारा ऑफ लाइन स्थानांतरण किया जा सकेगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने शासन को अभी से प्रस्ताव भेज दिया है।



वर्ष 2026 के आनलाइन स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये जाने की समय सारिणी/तकनीकी चरण शिक्षा निदेशक स्तर से जारी किया जाएगा। प्रस्ताव में कहा गया है कि इसमें प्रतिबन्ध यह है कि प्रदेश के 08 महत्वाकांक्षी जिले मसलन सोनभद्र, चन्दौली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, फतेहपुर वित्रकूट एवं सिद्धार्थनगर का कोई अध्यापक अन्य जिले में स्थानान्तरण के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे, किन्तु पारस्परिक स्थानान्तरण की स्थिति में अन्य जिले में स्थानान्तरण आवेदन कर सकेंगे।