गोरखपुर। उरुवा इलाके के देवराजपार में रविवार की देर रात सिलबट्टे से सिर कूंचकर पति ने शिक्षिका पत्नी की हत्या कर दी। साथ ही 13 साल के बेटे पर भी जानलेवा हमले का प्रयास किया। पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि वह पत्नी के वेतन से हर माह 15 हजार रुपये की मांग करता था। पत्नी पांच हजार रुपये देने को तैयार थी, लेकिन पति को यह मंजूर नहीं था। पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर अन्य पहलुओं पर भी जांच शुरू कर दी है। शिक्षिका के पिता ने बेटी के पति और सास-ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
गोला थाना क्षेत्र के अतरौला का मूल निवासी रवि प्रताप उरुवा क्षेत्र के देवराजपार में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसकी पत्नी आशा भारती (35) गोला में ही कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका थी। वह अपने किशोर बेटे उज्ज्वल प्रताप के साथ सप्ताह में पांच दिन गोला में ही रहती थी। शनिवार और रविवार को रवि प्रताप दोनों को अपने साथ देवराजपार ले आता था।
जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पति-पत्नी में विवाद हुआ। पत्नी आशा बेटे को लेकर कमरे में सोने चली गई। देर रात किसी समय रवि प्रताप ने सिलबट्टा से सो रही पत्नी के सिर पर प्रहार कर दिया। चीख सुनकर बेटे की नींद खुल गई और उसने विरोध किया तो रवि ने उसे भी मारने के लिए दौड़ा लिया। बेटे ने भागकर अपनी जान बचाई और शोर मचाने लगा। जब तक लोग पहुंचते, आरोपी बाइक से फरार हो गया।
घायल शिक्षिका को ग्रामीणों ने पीएचसी उरुवा पहुंचाया, वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला को देर रात मेडिकल कॉलेज ले आया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक श्यामदेव चौधरी ने बताया कि आरोपित पति की तलाश की जा रही है। उसके द्वारा फेंका गया मोबाइल मिला है, उसकी भी जांच कराई जा रही है।