अमेठी सिटी। परिषदीय स्कूलों के बच्चों को अब केवल अंग्रेजी, गणित और विज्ञान की पढ़ाई तक सीमित नहीं रखा जाएगा बल्कि उनके भीतर संस्कार, साहस और संवेदनशीलता भी विकसित की जाएगी। इसी उद्देश्य से जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्थापित लाइब्रेरी कॉर्नर को एक बार फिर सक्रिय किया जा रहा है।
इसके अंतर्गत 87 प्रेरणादायक कहानियों की पुस्तकें बेसिक शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी हैं जिन्हें जल्द ही सभी ब्लॉकों के विद्यालयों तक पहुंचाया जाएगा।
'क्वालिटी ऑफ स्कूल' कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक स्तर के लिए 29 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 58 प्रेरक पुस्तकों का चयन किया गया है। इनमें देश-विदेश के ईमानदार राजाओं, वीर योद्धाओं, संवेदनशील नागरिकों, माताओं, पशु-पक्षियों और पर्यावरण से जुड़े जीवन मूल्यों पर आधारित कहानियां शामिल हैं।
इन किताबों का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, विवेक और सामाजिक चेतना को मजबूत करना है