प्रयागराज। संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच ने मंगलवार को जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से लंबित टीजीट और पीजीटी भर्ती 2022 की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग की गई है। बार-बार परीक्षा तारीख बदलने से 13 लाख से अधिक अभ्यर्थी परेशान हैं। वहीं, एलटी जीआईसी भर्ती में आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने की मांग की है।