लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से शिक्षक दिवस पर प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की घोषणा की गई है। यह सुविधा शिक्षकों को दिवाली से पहले मिलेगी। इसका लाभ प्रदेश के 11 लाख शिक्षकों के साथ ही उनके 60 लाख से अधिक परिजनों को भी मिलेगा। इतना ही नहीं शिक्षकों को इसके लिए कोई अंश भी नहीं देना होगा। मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश भर के शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर दिए गए तोहफे से शिक्षकों और उनके परिजनों में खुशी की लहर है। इसके साथ ही कुछ सवाल भी मन में उठ रहे थे जिसका सरकार की ओर से समाधान किया गया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि किसी भी पात्र शिक्षक को कोई अंश नहीं देय होगा। यानी यह सुविधा पूरी
तरह कैशलेस होगी।
यहीं यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस योजना का लाभ बेसिक में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक व रसोइया, माध्यमिक के अशासकीय सहायता प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस विद्यालयों के शिक्षक, उच्च में अशासकीय सहायता प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस महाविद्यालय के शिक्षकों व उनके परिजन इससे लाभान्वित होंगे।