08 September 2025

टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षक संगठन हुए लामबंद, 16 को प्रदेशव्यापी आंदोलन का किया ऐलान

 लखनऊ। सभी शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से चिंतित प्रदेश भर के शिक्षक धीरे-धीरे आंदोलन की राह पर चल निकले हैं। शिक्षक संगठन इस मुद्दे को लेकर लामबंद होने लगे हैं। उप्र प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की रविवार को लखनऊ स्थित शिक्ष भवन में हुई बैठक में 16 सितंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि प्रदेश के सभी जिलों में पदाधिकारी उसी दिन जिले के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में शामिल शिक्षक नेताओं ने कहा कि टीईटी अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पूरे प्रदेश में शिक्षकों में भारी नाराजगी है। टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त कराने की मांग को लेकर 20 सितंबर तक प्रदेश के समस्त जिलों के मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जाएगा। संघ के महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी अपनी मांगे जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से मांगें रखेंगे। संघ की तरफ से संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देकर टीईटी अनिवार्यता की समाप्ति की मांग की जाएगी और बाद में आंदोलन को तेज किया जाएगा।



10 को जिलों में होगा प्रदर्शन


लखनऊ। शिक्षकों के एक अन्य ग्रुप ने टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त करने के लिए प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर 10 सितंबर को प्रदर्शन की घोषणा की है। शिक्षक नेता मुश्रीफ कुमार पांडेय ने बताया कि सभी संबंधित ज्ञापन प्रधान मंत्री, मानव संसाधन मंत्री, शिक्षा मंत्री एवं उच्च स्थानों पर भेजा गया है। शिक्षकों की विभिन्न नियुक्ति संबंधी समस्याओं को पूरा करते हुए कहा है कि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। इसलिए टीईटी की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।