08 September 2025

केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दीपावली गिफ्ट, DA में 3 % की होगी बढ़ोत्तरी

 

नई दिल्ली (एजेंसी)। त्योहारी सीजन से ठीक पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल, जीएसटी रेट में कटौती के बाद अब सरकार महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान करने वाली है। केंद्र सरकार के इस फैसले से लगभग 1.2 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। सरकार के करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसका अधिकारिक ऐलान अक्टूबर के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। एक



रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने इस बार घोषणा का समय खास तौर पर दिवाली को चुना है। ताकि इस घोषणा के जरिए त्योहारी मौसम में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को एक्स्ट्रा लाभमिल सके। बता दें कि डीए में बढ़ोतरी की घोषणा के बाद कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू माना जाएगी यानी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई से सितंबर तक के तीन महीने का एरियर (बकाया) भी मिलेगा, जो अक्टूबर के वेतन के साथ दिए जाने की संभावना है।