प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के दौरान नकल पर नियंत्रण के लिए उत्तम तकनीक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। परीक्षा के दौरान कोई अभ्यर्थी अनुचित कार्यवाही या किसी दूसरे के कंप्यूटर में झांकता है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए उसे नकल में पकड़ा जा सकता है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में चलने वाले कैमरों के साथ उपयुक्त सॉफ्टवेयर आयोग को भेजे जाएंगे। इस प्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए क्राइम ब्रांच समिति अभियान, 2024 के तहत इसकी कार्रवाई की जाएगी।