22 October 2025

बोर्ड परीक्षा फॉर्म में अब 27 तक सुधारें गलतियां

 

आगरा,। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं के छात्रों को राहत दी है। बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के डाटा में सुधार का मौका दिया गया है। स्कूल 27 अक्तूबर तक लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स (एलओसी) में आवश्यक संशोधन कर सकेंगे। इसके बाद सुधार का कोई अवसर नहीं मिलेगा।



बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा से जुड़े डाटा में गलतियों को लेकर वह पूरी तरह संवेदनशील है। इसलिए 2025-26 सत्र के लिए एलओसी में दर्ज विवरणों में सुधार की सुविधा दी गई है। करेक्शन विंडो 27 अक्तूबर तक खुली रहेगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद कोई बदलाव स्वीकार नहीं होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अभिभावक और स्कूल छात्र का नाम, माता-पिता के नाम, जन्मतिथि और विषयों की जानकारी को ध्यान से जांचें। डाटा वेरिफिकेशन स्लिप के माध्यम से विवरण दोबारा जांचने के निर्देश दिए

गए हैं। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल अभिभावकों को समय सीमा की जानकारी दें ताकि सुधार तय समय में पूरे हो सकें।



विदेश में पढ़ाई करनी है तो लगाएं सरनेम

सीबीएसई ने कहा है कि जो छात्र विदेश में पढ़ाई की योजना बना रहे हैं, वे अपने नाम में सरनेम अवश्य जोड़ें। इससे भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। यदि पासपोर्ट बन चुका है तो उसी के अनुसार बोर्ड के डाटा में विवरण दर्ज करें। बोर्ड ने विषय चयन को भी एक बार फिर से जांचने की सलाह दी है, क्योंकि विषयों में कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा।