22 October 2025

नगर विस्तार परिसीमन में शामिल होने वाले 46 जनपद: इन जिलों के 1812 विद्यालय ग्रामीण से नगर क्षेत्र में होंगे शामिल

नगर विस्तार परिसीमन में शामिल होने वाले 46 जनपद।

इन जिलों के 1812 विद्यालय होंगे शामिल


लखनऊ, बाराबंकी, अंबेडकरनगर,

बहराइच, अयोध्या, श्रावस्ती, गोंडा,

वाराणसी, आजमगढ़, आगरा,

शामली, हापुड़, जौनपुर, जालौन,

प्रतापगढ़, ललितपुर, कुशीनगर,

अमरोहा, शाहजहांपुर, हमीरपुर,

फतेहपुर, मऊ, मुजफ्फरनगर,

रामपुर, कन्नौज, मैनपुरी, महोबा,

प्रयागराज, बदायूं, चित्रकूट,

अलीगढ़, एटा, बुलंदशहर, बस्ती,

बरेली, हरदोई, गोरखपुर, देवरिया,

हाथरस, बांदा, भदोही, गाजियाबाद,

उन्नाव व मथुरा



ये भी पढ़ें आदेश - जनपदों में ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय, जो नगर विकास विभाग, उ०प्र० शासन की अधिसूचना के कारण विस्तारित नगरीय सीमा में सम्मिलित हुए हैं, के संबंध में।