नई दिल्ली, एजेंसी। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एक नया प्रस्ताव जारी किया है। इससे एनपीएस और अटल पेंशन योजना से जुड़े सदस्यों को यह समझना आसान होगा कि उनकी पेंशन राशि कैसे बढ़ रही है।
इस कदम से पेंशन फंड्स को ज़्यादा स्थिर बनाने पर काम किया जाएगा। पीएफआरडीए ने इसके लिए एक व्यापक परामर्श पत्र जारी किया है। नियामक ने कहा कि वह अब दो तरीके से मूल्यांकन अपनाने पर विचार कर रहा है । पहला एक्रुअल पद्धति, जिसमें निवेश की वास्तविक आय या ब्याज को आधार माना जाएगा। दूसरा,⃣ फेयर मार्केट पद्धति जिसमें बाजार मूल्य को ध्यान में रखा जाएगा। इस बदलाव से योजना में निवेश करने वालों को फायदा होगा। अब उन्हें अपने निवेश की बढ़ोतरी का स्पष्ट चित्र मिलेगा और ब्याज दरों में रोज़ाना होने वाले छोटे-छोटे उतार-चढ़ाव का असर उनके फंड के मूल्य पर ज़्यादा नहीं पड़ेगा।