21 October 2025

बालवाटिकाओं में चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर की व्यवस्था

 प्रतापगढ़ : जिले के परिषदीय स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को अब पढ़ाई के लिए एक बेहतर और आरामदायक माहौल प्राप्त होगा। राज्य परियोजना निदेशालय के निर्देशानुसार, जिले के 384 आंगनबाड़ी केंद्रों का चयन किया गया है, जहां चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत उठाया जा रहा है, ताकि तीन से छह वर्ष के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो सके।



जिले में कुल 785 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 555 प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के परिसर में संचालित हो रहे हैं। इनमें से 233 परिषदीय एवं आठ पीएमश्री स्कूलों को फर्नीचर के लिए चुना गया है। प्रत्येक केंद्र के लिए 25 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसके तहत पांच-पांच फर्नीचर सेट खरीदे जाएंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन (एनआइडी) ने बच्चों की उम्र और सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन फर्नीचर का डिजाइन तैयार किया है, जो रंग-बिरंगे और हल्के होंगे ताकि


बच्चे आसानी से उपयोग कर सकें। जिलासमन्वयक प्रशिक्षण योगेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग ने फर्नीचर खरीद की प्रक्रिया आरंभकर दी है। जल्द ही यह केंद्रों पर उपलब्ध होगा। स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका मानना है कि इससे बच्चों का स्कूल के प्रति रुझान बढ़ेगा और प्रारंभिक शिक्षा की नींव मजबूत होगी।