21 October 2025

शिक्षा आयोग को निदेशालय ने भेजा ई-अधियाचन का प्रारूप

प्रयागराजः एडेड महाविद्यालय एवं एडेड महाविद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए जिस प्रारूप पर अधियाचन उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को भेजा जाना है, उसे आयोग की सहमति से उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने तैयार कर कार्मिक विभाग के साथ-साथ शिक्षा आयोग को भी भेज दिया है। इसी अनुरूप अब एनआइसी ई-अधियाचन पोर्टल तैयार करेगा। ई-अधियाचन पोर्टल पर संबधित विभाग शिक्षक भर्ती का अधियाचन उपलब्ध कराएंगे, ताकि नई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जा सके।


वर्तमान में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने से नई शिक्षक भर्ती ठप है। अध्यक्ष के चयन के लिए 21 अक्टूबर तक आवेदन लिए जा रहे हैं।




आवेदनों की स्क्रीनिंग के बाद साक्षात्कार के माध्यम से अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। इस बीच पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में ई-अधियाचन पोर्टल तैयार करने के लिए प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस प्रारूप के अनुरूप पोर्टल तैयार करने की

प्रक्रिया चल रही है। इस दिशा में आयोग के सचिव मनोज कुमार उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा विभागों से समन्वय कर पोर्टल तैयार कराने में लगे हैं। आयोग की मंशा है कि नए अध्यक्ष के आने तक ई-अधियाचन पोर्टल तैयार हो जाए, ताकि आयोग की बैठक के निर्णय के क्रम में अधियाचन लेकर नई शिक्षक भर्ती पर निर्णय लिया जा सके। उधर, उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने क्रमशः महाविद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों का विवरण जुटा लिया है। ई-अधियाचन पोर्टल तैयार होते ही अधियाचन आनलाइन कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त बेसिक, अल्पसंख्यक, एडेड जूनियर हाई स्कूल, अटल आवासीय विद्यालयों के लिए नियमावली अभी तैयार नहीं होने से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया ठप है।