21 October 2025

चेतावनी के बावजूद आठ प्रतिशत स्कूलों ने दर्ज की डिजिटल उपस्थिति

 

बरेली। परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की डिजिटल उपस्थिति के लिए बीएसए की ओर से सख्त आदेश जारी हुए हैं। इसके बावजूद शिक्षक डिजिटल उपस्थिति में ढिलाई बरत रहे हैं। शुक्रवार को भी यही रवैया देखने के लिए मिला। प्रेरणा पोर्टल पर जिले में लगभग आठ प्रतिशत परिषदीय स्कूलों ने ही छात्र-छात्राओं की डिजिटल उपस्थिति लगाई है।

शुक्रवार को जिले में आलमपुर जाफराबाद में सर्वाधिक 179 स्कूलों में से 53 स्कूलों ने डिजिटल उपस्थिति लगाई। शेरगढ़ के 156 में 29 विद्यालयों, बहेड़ी के 201 विद्यालयों में से केवल दो विद्यायलों, रामनगर में 123 विद्यालयों में से आठ स्कूलों, दमखोदा के 167 में से पांच स्कूलों, भुता के 198 में से 51 स्कूलों, भदपुरा के 165 स्कूलों में से 22 स्कूलों ने डिजिटल उपस्थिति लगाई। उच्च श्रेणी में आने वाले बिथरी चैनपुर के 178 स्कूलों में से केवल दो स्कूलों और मीरगंज के 137 स्कूलों में से 43 स्कूलों ने छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज की है। क्यारा, नगर क्षेत्र, भोजीपुरा, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर, मझगवां, नवाबगंज, रिच्छा आदि में भी यही स्थिति है। बीएसए संजय सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को डिजिटल उपस्थिति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कहा है। सभी बीईओ ने विद्यालयों को चेतावनी भी जारी की है। संवाद




=सीएम डैश बोर्ड पर दिखेगी छात्रों की उपस्थिति-

सीएम डैश बोर्ड पर प्रोजेक्ट स्टूडेंट अटेंडेंस को इंटीग्रेड कर दिया है जिससे परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति ऑनलाइन देखी जा सकेगी।