*टीचर-टीचर ही होता है! नोटिस देना पड़ा भारी शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप! 😱📚*
*जबलपुर में एक शिक्षिका को ई-अटेंडेंस न लगाने पर नोटिस देना शिक्षा विभाग को पड़ गया भारी! शिक्षिका ने ऐसा जवाब दिया कि पूरा विभाग हिल गया 😳 — उन्होंने कहा "मेरे पर्सनल मोबाइल का डेटा, फोटो और लोकेशन मैं क्यों शेयर करूं?" 📱*
*दीपावली अवकाश के दौरान मिला नोटिस और फिर ऐसा तड़का जवाब कि अब शिक्षा विभाग में चर्चा का माहौल शिक्षिका ज्योति पाण्डेय ने साफ कहा कि सरकारी ऐप से निजता पर हमला हो रहा है और शासन को इस पर सोचना चाहिए
।*