बांदा। जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने न केवल छात्र को बेरहमी से पीटा, बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए कहा कि तुम पढ़ोगे तो भैंस कौन चराएगा। छात्र की मां ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के लुकतरा गांव निवासी सुनीता यादव का 12 वर्षीय पुत्र सनी यादव गांव के ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात का छात्र है। सुनीता का आरोप है कि 13 अक्टूबर को विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामबाबू वर्मा ने उसके पुत्र सहित अन्य छात्रों को बिना कारण डंडे से पीटा। इससे छात्र के शरीर पर निशान पड़ गए और वह स्कूल जाने से डरने लगा।
शिक्षिका को पढ़ाने के लिए बुला लिया था। जब वह अगले दिन शिकायत करने स्कूल पहुंची तो प्रधानाध्यापक ने उसे भी धमकाते हुए कहा अगर तुम लोग पढ़-लिख लोगे तो भैंस कौन चराएगा। महिला ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक ने झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी।
मां की शिकायत पर एसपी पलाश बंसल के निर्देश पर देहात कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी ने विद्यालय पहुंचकर प्रधानाध्यापक के बयान दर्ज किए। प्रधानाध्यापक श्यामबाबू वर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि शिक्षिका और उनके बीच पुराने विवाद के चलते यह साजिश रची गई है। संवाद