23 October 2025

बेसिक-माध्यमिक शिक्षक मूल तैनाती पर वापस होंगे



लखनऊ,। राज्य सरकार ने नियमों के विरुद्ध शिक्षकों व कर्मियों की मूल पद से इतर संबद्धता को समाप्त करते हुए मूल पदों पर भेजने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि संबद्ध शिक्षकों और कर्मियों को तुरंत उनके मूल पदों पर भेजा जाए। उन्होंने बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक से 10 दिन में इसकी रिपोर्ट मांगी है।



अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि शासन की अनुमति के बिना अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा जिन शिक्षकों व कर्मियों को उनके मूल तैनाती से इतर कहीं संबद्ध किया गया है, उनका संबद्धीकरण आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त कर मूल स्थान पर वापस भेजा जाए। साथ ही चेतावनी देते हुए यह भी कहा गया है कि भविष्य में शासन की अनुमति के बिना किसी भी शिक्षक, अधिकारी या कर्मचारी को ऐसे स्थान पर संबद्ध न किया जाए जहां उनकी मूल तैनाती न हो।


भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी

बेसिक व माध्यमिक के करीब 4500 शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने मूल विद्यालयों से इतर कार्यालयों व अलग-अलग संस्थानों में संबद्ध हैं। शासन के इस आदेश के बाद शिक्षकों और कर्मियों के संबद्धीकरण खत्म होने से भ्रष्टाचार पर भी काफी हद तक रोक लगेगी।