लखनऊ। राज्य सरकार ने दो आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है।प्रतीक्षारत अर्चना अग्रवाल को अपर मुख्य सचिव परिवहन और अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य सरकार परिवहन निगम बनाया गया है।
अमित गुप्ता से प्रमुख सचिव परिवहन और अध्यक्ष राज्य सड़क परिवहन निगम का प्रभार वापस ले लिया गया है। वह प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन विभाग का कार्यभार पूर्ववत देखते रहेंगे। अर्चना अग्रवाल 16 फरवरी 2016 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गई थीं। उन्होंने 16 अक्तूबर 2025 को केंद्र से वापस आने के बाद नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दी थी।

