24 October 2025

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी डीएलएड परीक्षा

 

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी डीएलएड परीक्षा, बनाए गए सात केंद्र

प्रतापगढ़। डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा सात केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 27 अक्तूबर से शुरू होगी। परीक्षा में 4935 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा केंद्र के अंदर पर्यवेक्षक और केंद्राध्यक्ष स्मार्टफोन नहीं ले जा सकेंगे। कीपैड फोन ले जाने की अनुमति परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दी है। शहर के जीआईसी, जीजीआईसी, केपी कॉलेज, तिलक इंटर कॉलेज, पीबी इंटर कॉलेज, कालूराम इंटर कॉलेज शीतलागंज, रामराज इंटर कॉलेज पट्टी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।


डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 27 से 29 अक्तूबर तक

होंगी। वहीं, तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 30 अक्तूबर से तीन नवंबर तक होंगी। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी डीआईओएस, डायट प्राचार्य ओर केंद्राध्यक्ष को दी गई

है। 24 अक्तूबर को प्रवेश पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की लॉगिन कर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद संस्थान लॉगिन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।


परीक्षा शुरू होने के 20 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश पत्र के अतिरिक्त परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किताब, नोट बुक, मोबाइल व यांत्रिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को सील करते समय केंद्राध्यक्ष और पर्यवेक्षक की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराई जाएगी।


डीएम की ओर से नामित मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस सुरक्षा के साथ पर्यवेक्षक केंद्रों तक उत्तरपुस्तिकाओं को पहुंचाएंगे। डायट प्राचार्य रमेश तिवारी ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। केंद्राध्यक्षों को सीसीटीवी कैमरा और वायस रिकॉर्डर को क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया.


अंग्रेजी माध्यम में उत्तर नहीं दे सकेंगे परीक्षार्थी


कुछ परीक्षार्थी सभी विषयों के प्रश्नपत्र को अंग्रेजी में हल करते हैं। हालांकि इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने अंग्रेजी माध्यम में उत्तर देने पर रोक लगा दी है। केवल अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र को ही परीक्षार्थी अंग्रेजी माध्यम में हल कर सकेंगे।


तीन पालियों में होगी परीक्षा


डीएलएड प्रथम सेमेस्टर की 27 अक्तूबर को होने वाली बाल विकास की परीक्षा सुबह 10 से 12 और शिक्षण अधिगम सिद्धांत की परीक्षा दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक संपन्न होगी। 28 और 29 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा तीन पालियों में सुबह 10 से 11 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11.30 से 12.30 बजे, तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से तीन बजे तक होगी। इसी तरह तृतीय सेमेस्टर की 30 अक्तूबर को होने वाली परीक्षा दो पालियों में होगी। 31 अक्तूबर और तीन नवंबर को तीन पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।