19 October 2025

विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने पर निर्णय जल्द

 

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ा रहे विशिष्ट बीटीसी 2004 द्वारा चयनित व अन्य शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने पर जल्द निर्णय होगा। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है।



एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी से मिला। इस दौरान शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उसके जल्द से जल्द समाधान की बात हुई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया टीईटी मामले में अपर मुख्य सचिव ने बताया सरकार आपके साथ है। सरकार ने रिव्यू दाखिल किया है, जिसकी सुनवाई नवंबर में प्रस्तावित है। उन्होंने विशिष्ट बीटीसी 2004 द्वारा चयनित व अन्य शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने का मुद्दा भी उठाया। अपर मुख्य सचिव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस प्रकरण का समाधान किया जाएगा।


प्रदेश महासचिव दिलीप चौहान ने कहा पेंशन प्रकरण से जुड़े सभी बैच के शिक्षक धैर्य बनाए रखें। जल्द इसका सकारात्मक परिणाम मिलेगा। इस दौरान बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल, संगठन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, विनीत सिंह आदि उपस्थित थे।