अलीगढ : सीबीएसई के कक्षा 10
व 12वीं के छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड ने प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है। अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट हार्ड कापी में उपलब्ध नहीं होंगे। विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर डिजिलाकर से मार्कशीट व माइग्रेशन सर्टिफिकेट अपलोड कर
सकेंगे। हालांकि, मार्कशीट पूर्व की भांति हार्ड कापी में भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अभी तक छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कापी के लिए आवेदन करना पड़ता था। मगर अब बोर्ड ने माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कापी में उपलब्धता को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। बोर्ड अपने छात्रों को अब डिजिलाकर से यह सर्टिफिकेट प्रदान करेगा।
स्कूल के प्रधानाचार्य मुनीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की परीक्षाओं से ही यह बदलाव करने का निर्णय लिया है, यानी 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों को डिजिलाकर में सर्टिफिकेट मिलेगा। इसके लिए विद्यार्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।