लखनऊ, एडी बेसिक, बीएसए, खंड शिक्षाधिकारी ने मोहनलालगंज ब्लॉक के आधा दर्जन एक शिक्षक वाले प्राइमरी स्कूल का शनिवार को निरीक्षण कर पढ़ाई का जायजा लिया। शिक्षकों ने अधिकारियों को बताया कि अकेले विभागीय कामकाज करने के साथ एक से लेकर पांच तक के बच्चों को पढ़ाने में दिक्कतें आ रही हैं।
अधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। ‘हिन्दुस्तान’ ने शनिवार को ‘लखनऊ के 50 प्राइमरी स्कूल एक शिक्षक के भरोसे, चार में एक भी नहीं’ शीर्षक से खबर छापी थी। जिसका अधिकारियों ने संज्ञान लिया। एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने मोहनालालगंज के धनवारा प्राइमरी स्कूल और डेहवा अपर प्राइमरी स्कूल समेत अन्य स्कूलों में जायजा लिया। बीएसए राम प्रवेश ने मरुई प्राइमरी स्कूल और क्षेत्रीय बीईओ सुशील कुमार ने भौदरी प्राइमरी स्कूल देखा।

