* पूर्व में प्रेषित निर्देशों में असाक्षरों एवं वालेण्टियर्स के सर्वे (चिन्हांकन) हेतु परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को यह उत्तरदायित्व दिया गया था, किन्तु अब यह सर्वे का कार्य परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों द्वारा किया जायेगा। इस कार्य की परिपूर्ण रिपोर्ट शिक्षा मित्रों द्वारा प्रधानाध्यापक को उपलब्ध करायी जायेगी। उक्त प्रकिया पूर्व की भांति उल्लास सर्वे एप पर संबंधित ग्राम पंचायतों में घर-घर सम्पर्क स्थापित करके सम्पन्न किया जाना है।

