27 November 2025

एलटी ग्रेड परीक्षा के चार विषयों के प्रवेश पत्र जारी

● छह दिसंबर को गणित-हिंदी की परीक्षा 18 जिलों में कराई जाएगी


● सात दिसंबर को विज्ञान-संस्कृत की परीक्षा आठ जिलों में होगी


प्रयागराज , राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा छह दिसंबर से शुरू होगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने छह और सात दिसंबर को प्रस्तावित चार विषयों के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए। छह दिसंबर को सुबह नौ से 11 बजे की पहली पाली में गणित और तीन से पांच बजे की दूसरी पाली में हिंदी की परीक्षा प्रदेश के 18 मंडल मुख्यालय वाले जिलों में कराई जाएगी। वहीं, सात दिसंबर को पहली पाली में विज्ञान और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा मंडल मुख्यालय वाले आठ जिलों में कराई जाएगी।



गणित के 1093 पदों के लिए 186993, हिंदी के 687 पदों के लिए 129514, विज्ञान के 1337 पदों के लिए 102953 और संस्कृत के 182 पदों के लिए 40403 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा नियंत्रक हर्षदेव पांडेय के अनुसार, अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर से प्रवेश-पत्र तथा अनुदेश डाउनलोड कर, प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर उपस्थित हों। अभ्यर्थियों को केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बन्द कर दिया जाएगा। परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करने या कराने, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्यों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा, दोनों ही हो सकती है। गौरतलब है कि एलटी ग्रेड के 7466 पदों पर भर्ती के लिए रिकॉर्ड 1236238 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।