03 November 2025

शिक्षिका को निलंबित किया शिक्षामित्रों का रोका मानदेय: बीएलओ ड्यूटी न करने पर बीएसए ने की कार्रवाई

 

शिक्षिका को निलंबित किया शिक्षामित्रों का रोका मानदेय

सफीपुर। बीएसए ने बीएलओ ड्यूटी न करने पर एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया। इसके अलावा दो शिक्षामित्रों का अग्रिम निर्देशों तक मानदेय रोकने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा 16 कर्मचारियों को चेतावनी पत्र जारी किया है।



खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने बताया कि विकास खंड के मतदाता सूची पुनरीक्षण में लगाए गए कर्मियों में गहोली प्राथमिक पाठशाला की सहायक शिक्षिका पिंकी सिंह की सकहन मुसलमानान बूथ पर ड्यूटी लगाई गई थी। वहां




उन्होंने करम नहीं किया। इसी प्रकार साल्हेनगर खलील नगर के शिक्षामित्र अमरेंद्र सिंह व फतेहपुर की शिक्षामित्र रीता देवी ने बीएलओ ड्यूटी स्वीकार नहीं की।


इस पर एसडीएम शिवेंद्र कुमार वर्मा ने पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी। बीएसए अमिता सिंह ने शिक्षिका पिंकी सिंह को निलंबित कर बीईओ कार्यालय संबद्ध किया है।


शिक्षामित्र अमरेंद्र सिंह व रीता सिंह का अग्रिम निर्देशों तक मानदेय रोक दिया गया।