21 January 2026

स्कूलों में अखबार से सीखेंगे बच्चे, यूपी दिवस पर लेख-भाषण में होंगे पुरस्कृत

 

 

लखनऊः प्रदेश के सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए अखबार पढ़ना अनिवार्य किए जाने का असर दिखेगा। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 23, 24 और 26 जनवरी को तीन दिवसीय विशेष कार्यक्रमों में छात्र समाचार पत्रों के आधार पर लेख, संक्षिप्त प्रस्तुति और भाषण तैयार करेंगे। प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक पुस्तकों के रूप में पुरस्कार दिए जाएंगे।



प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। इसी ऐतिहासिक दिन को यादगार बनाने और प्रदेश की सांस्कृतिक, सामाजिक व विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से यूपी दिवस मनाया जा रहा है। इस बार आयोजन की मुख्य थीम 'विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत' है। मंगलवार को अपर


मुख्य सचिव बेसिक और माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी बेसिक और माध्यमिक स्कूलों के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत तीन दिन प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी। कार्यक्रम के पहले दिन 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती मनाई जाएगी। इस दिन नेताजी के जीवन, उनके योगदान और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े विषयों पर वाद-विवाद, निबंध और भाषण प्रतियोगिताएं होंगी। विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत को


बढ़ावा देने के लिए समाचार पत्रों के अध्ययन पर आधारित लेख, संक्षिप्त प्रस्तुति या भाषण प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जाएगा। इस दिन की मुख्य थीम 'विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित भारत' रहेगी। छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार अभिव्यक्ति की प्रतियोगिताएं होंगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'माई इंडिया, माई वोट' पर भी गतिविधियां कराई जाएंगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों में झंडारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को इसी दिन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा, निदेशक बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, मंडलीय अधिकारी, डीआइओएस और बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्यक्रम समयबद्ध व गंभीरता से कराए जाएं।