21 January 2026

वेतन रुका, गुस्सा फूटा: छत से मैदान तक शिक्षक विरोध में: छत पर चढ़े, मैदान-सीढ़ियों पर घंटों खड़े रहे शिक्षक…

 

📢 #उफ़्फ़_ई_अटेंडेंस ।#वेतन न मिलने से #शिक्षकों का #आक्रोश

छत पर चढ़े, मैदान-सीढ़ियों पर घंटों खड़े रहे शिक्षक…

कारण साफ़ है—नवंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला और ई-अटेंडेंस के कारण वेतन कटौती की मार।

⚠️ कई शिक्षकों ने स्कूल खुलने के समय ई-अटेंडेंस नहीं लगाई, जिसके बाद नाराज़गी और विरोध देखने को मिला।

कहीं छत पर चढ़कर, कहीं मैदान में खड़े होकर शिक्षकों ने अपनी पीड़ा जाहिर की।

🗣️ शिक्षकों का कहना है—

▪️ वेतन 4-5 बार में आता है

▪️ स्पष्ट जानकारी नहीं मिलती

▪️ सिर्फ “तकनीकी दिक्कत” का संदेश भेज दिया जाता है

📚 जो शिक्षक बच्चों का भविष्य गढ़ते हैं, वही आज अपने हक़ के लिए मजबूर हैं।

❓ सवाल यह है—जब मेहनत पूरी है, तो वेतन अधूरा क्यों?

✊ सम्मान और समय पर वेतन, हर शिक्षक का अधिकार है।