प्रयागराज : उत्तर
प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (यूपीईएसएससी) की मंगलवार को हुई बैठक में लंबित भर्ती परीक्षाओं और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के आयोजन की तिथियों घोषित कर दी गईं। वर्ष 2022 की विज्ञापन संख्या 51 की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 18 व 19 अप्रैल को पुनः कराई जाएगी। प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती परीक्षा नौ व 10 मई को, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन व चार जून को कराया जाएगा।
इसके अलावा यूपीटीईटी दो, तीन व चार जुलाई को होगी।
चयन आयोग के अध्यक्ष डा. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में सचिव मनोज कुमार ने वर्ष 2026 के पूर्वार्द्ध में आयोजित होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें सबसे पहले विज्ञापन संख्या 51 की 910 पदों की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। यह परीक्षा 16 व 17 अप्रैल 2025 को कराई गई थी, जिसका परिणाम चार सितंबर को जारी किया गया था। इसमें धांधली किए जाने की पुष्टि होने पर मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसे सात जनवरी को निरस्त कर दिया गया था। इसके अलावा पीजीटी के 624 पदों तथा टीजीटी के 3539 पदों की परीक्षा की तिथि निर्धारित किए जाने से वर्ष 2022 से प्रतीक्षा कर रहे करीब 13.33 लाख अभ्यर्थियों को राहत मिली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आवेदन लिए थे, लेकिन परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। इन दोनों परीक्षाओं के आयोजन की तिथि शिक्षा सेवा चयन आयोग ने
चार-पांच बार घोषित की, लेकिन परीक्षा हो नहीं सकी।
पहली बार शिक्षा सेवा चयन आयोग
कराएगा टीईटी प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए अनिवार्य टीईटी का आयोजन पहली बार उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग कराएगा। अभी तक इस परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) करा रहा था। आयोग के सचिव के अनुसार, टीईटी-2026 के लिए विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने की सूचना अलग से उपलब्ध कराई जाएगी

