मतदाता बनने में मदद करेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऐसे कार्य करेगी एआई




लखनऊ, मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक मदद करेगी। यह प्रयोग लखनऊ में होने जा रहा है। फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन करने वालों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने में पहले की तरह लम्बा समय नहीं लगेगा।

अभी तक जो कार्य कई कम्प्यूटर ऑपरेटर कर रहे थे वही एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस करेगी। ऑनलाइन आवेदन करने वाले 90 फीसदी मामलों में विधान सभा, बूथ या भाग संख्या आदि विवरण नहीं लिखे होते हैं। कुछ समय पूर्व चले संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 78 हजार ऑनलाइन आवेदन आए थे। मौजूदा समय 27 हजार नए आवेदन आए हैं। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर एसडीएम सदर अंकित शुक्ला इस पूरी परियोजना को देख रहे हैं।


ऐसे कार्य करेगी एआई

जिला निर्वाचन ने सॉफ्टवेयर में मतदान केन्द्रों और बूथों के पिनकोड दर्ज कर दिए हैं। मोहल्लों, कालोनियों के नाम दर्ज किए ज रहे हैं। एआई तकनीक आवेदन को संबंधित क्षेत्र को पहचानते हुए इलाके के बीएलओ को पलक झपकते आवेदन भेज देगी। इससे समय बचेगा और गलती भी नहीं होगी।